भोजपुरी के चर्चित पावर स्टार कहे जाने वाले सुपरस्टार (Pawan Singh) ने हाल ही में अपनी पत्नी ज्योति सिंह जी से लखनऊ में मुलाक़ात की है। आपको बता दें के दोनों क बीच फिलहाल आरा के फॅमिली कोर्ट में तलाक़ का केस चल रहा है।
इसी बीच पति पत्नी का यूँ मिलना कुछ और ही इशारा कर रहा है,भोजपुरी के नामी कलाकार बिजेंद्र सिंह ने फेसबुक पे वीडियो साझा करते हुए ये कहा है के दोनों का पारिवारिक जीवन जल्द ही एक हो जाएगा। बता दें की ज्योति ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट से बबिता मिश्रा को “थैंक यू दीदी ” लिखा है , ज्योति सिंह की इस पोस्ट से लोग ये अंदाजा लगा रहे हैं की इन दोनों के बीच सम्बन्ध शायद सुधर रहे है।
कुछ लोगों का कहना है के ये मुलाक़ात ज्योति सिंह और पवन सिंह के बीच के रिश्ते की नयी शुरुवात हो सकती है।
पवन सिंह जी के मैनेजर ने भी इस बात की पुष्टि की है की दोनों लोगों के बीच सम्बन्ध सुधर रहे हैं। यदि ऐसा है तो ये पावर स्टार के चाहने वालों के लिए बहुत ख़ुशी की बात है , साथ ही हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं की इन लोगों के बीच का विवाद ख़त्म हो और ये दोनों एक सुखी जीवन की शुरुवात करें।